Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

जब आस्था हो चरम पर तो दूरियां नही देखी जाती, कोलकाता से अकेले की पैदल यात्रा कर रहे है 73 वर्षीय गोपाल राठी, नवरात्रि में माँ करणी के दरबार मे लगायेंगे हाजरी, देखे एक्सक्लुजिव वीडियो..

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 13 अगस्त 2023। जब आस्था चरम पर हो तो राह की कोई भी रुकावट मुश्किल नहीं लगती। हमारा देश सनातन धर्म और ऋषि मुनियों की तपोभूमि है। यहाँ के निवासी धार्मिक और सेवा को ही सर्वोपरि मानते है। अपने ईष्ट, धर्म और आस्था के लिये कुछ भी कर गुजरने का जज़्बा रखते है। ऐसे धार्मिक और आस्थावान व्यक्ति है देशनोक निवासी कोलकाता प्रवासी गोपाल राठी। हमारे कोलकाता संवाददाता गोरधन सारस्वत ने बताया कि राठी जी आज सुबह कोलकाता से माँ करणी के दर्शनार्थ पैदल रवाना हुए है। राठी जी इस दौरान लगभग 2000 किलोमीटर की यात्रा करेंगें। 73 वर्षीय गोपाल जी राठी ने बताया कि वो नवरात्रि में मां के दरबार मे हाजरी लगा देंगे। ये अकेले ही पैदल चल रहे है और इनकी सेवा में 10 सेवादार है।

देखे वीडियो…

 

error: Content is protected !!