Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

गुसाईसर बड़ा में बिजली ट्रिपिंग से जले कृषि उपकरण, किसानों के हुआ लाखो का नुकसान

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 13 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बिजली की समस्या बुरी तरह लड़खड़ाई हुई है। किसान आये दिन जीएसएस और विद्युत विभाग के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे है। 2 दिन पहले उपखण्ड कार्यालय पर किसानों के पड़ाव के बाद प्रशासन ने 24 घण्टे सिंगल फेस बिजली फेन के आदेश के साथ ही ट्रिपिंग की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया था लेकिन गुसाईसर बड़ा जीएसएस में कल बिजली की बार बार ट्रिपिंग से किसानों के लाखो रुपए के उपकरण जल गये।

फसलें पकाव पर है, अपनी फसल को बचाने के लिए किसान कम वोल्टेज में भी कुएं चलाने पर मजबूर है। कम वोल्टेज और ट्रिपिंग की वजह से किसानों के लाखों के उपकरण जल गए है।

कुम्भा फिडर में 8 से 10 कूओ की मोटरे जल गई। किसी को केबल जल गई। आज सुबह नागा बाबा फिडर का भी वही हालत है। पानी की मोटर, शक्ति, केबल और ट्रांसफार्मर जलने की शिकायते आ रही है। किसान ताराचंद सारस्वत का कहना है कि ऊपर तो राम रूठा है, नीचे राज भी रूठ गया है। किसान कानाराम भादू ने कहा कि किसान करे तो क्या करे कोई सुध लेने वाला नही है। दानाराम गोदारा, सालूराम गोदारा, उदाराम गोदारा, नानूराम गोदारा के खेतों में उपकरण जल गए है।

error: Content is protected !!