श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 12 अगस्त 2023
महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक श्री केशुराम कस्वां की अध्यक्षता में छात्रावास सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षा व्यवस्था एवं छात्रावास में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की गई । बैठक में सुशील सेरडिया ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं छात्रहित में आगामी प्रस्तावित कार्यो से अवगत कराया । बैठक में बालिका छात्रावास में एक-एक कमरा निर्माण हेतु श्री केशुराम कस्वां गुसांईसर बड़ा एवं हुक्माराम कस्वां गुसांईसर बड़ा ने मैनेजमेंट को राशि भेंट की । उपस्थित सदस्यों ने दोनों दानदाताओं का आभार प्रकट किया । बैठक में क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा, पूर्व सरपंच श्रवणराम जाखड़, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, कोडाराम भादू, भंवरलाल खिलेरी, तोलाराम सिहाग,भंवरलाल सारण, रामेश्वरलाल गोदारा, गोपालराम गोदारा, रामचंद्र गिला, हेतराम राहड़, रामनिवास भुंवाल, कन्हैयालाल गोदारा, हुक्माराम कस्वां, गोपीराम कस्वां, भंवरलाल जाखड़, हनुमान महिया,जालूराम जाखड़, गोपीराम डोटासरा, डालाराम जाखड़, श्रवणराम जाखड़ हरिराम पुनियाँ, सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू ने सभी का आभार प्रकट किया ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।