Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ राष्टीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम मोमासर मे विकास कार्यो का अवलोकन किया एव कार्य प्रणाली को समझा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 13 अगस्त 2023

राजस्थान सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत चार दिवसीय एक्स्पोज़र यात्रा पर आज पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ की मोमासर पंचायत के दौरे पर रहे। धौलपुर जिले के एक्सन रूपेश मीणा ओर उनकी टीम धौलपुर जिले के समस्त 35 सरपंच प्रतिनिधिगणो का पंचायत द्वारा माला, सॉल ओर साफा पहनाकर गांव के वार्ड पंच और गणमान्य लोगों द्वारा किया गया उपसरपंच  ने सभी का परिचय करवाते हुए सर्वप्रथम अपने पंचायत में करवाये गए विकास कार्यों के बारे में अवगत करवाया फिर यहां विकास कार्यों का अवलोकन किया तथा कार्य प्रणाली को समझा।राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अंतर्गत चारागाह विकास कार्य को देखा। फलदार ,छायादार पेड़ और एलोवेरा ,सेवण घास ,धामण घास अलग ही रूप में विकसित किया जा रहा है. सभी सरपंच गणों ने मोमासर के विकास कार्यों के बारे में अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा अगर विकास कार्य देखना हो तो मोमासर का देखिए क्योंकि यहां भामाशाह ओर सरकार द्वारा करवाये गए सराहनीय कार्य जो कि पंचायत भवन का भव्य निर्माण जिसका रूप संसद भवन जैसा दिया गया है

बस स्टैंड, पुस्तकालय के पीछे बगीचा, आचार्य श्री महाश्रमण जी स्टेडियम खेल मैदान, हाई स्कूल टीन शेड , सुलभ शौचालय, मिनी बस स्टैंड, नाहटा कुआं सौंदर्यकर्ण,निर्माणाधीन ई लाइब्रेरी, मॉडल आंगनबाड़ी, सोख्ते गड्ढे ,ब्लॉक सड़क, अन्य बहुत सारी विकास कार्यों और गांव की प्राचीन मंदिरों हवेलियों का अवलोकन किया।

error: Content is protected !!