श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 12 अगस्त 2023
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में रविवार को बड़ा राजनैतिक आयोजन गांव उदरासर में होगा जहां पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरिराम बाना की अगुवाई में चल रहे हर घर राहत अभियान के तहत पहला हर घर राहत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। और इस सम्मेलन में क्षेत्र के 18 गांवों के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होगें। गांवों में घरों तक पहुंचने वाले कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयुआई व सेवादल के कार्यकर्ताओं की टोली में दिनेश पिलानियां, विक्रमसिंह कोटडिया, विवेक प्रजापति, मोहसिन खान, बाबूलाल चोटिया, किशन वाल्मीकि, अमित मीणा, ओमप्रकाश जाखड़, जितेंद्र रेगर, कृष्णा चांवरिया, सूरज चोटिया, कुलदीप वाल्मीकि, तुलसीराम जाखड़, रोहित गुर्जर, शुभम शर्मा, लकी तेज़ी, रितिक मलघट, बलराम जाखड़, भीयाराम फौजी, प्रकाश चोटिया सहित कई जनें मौजूद रहे।

उदरासर के सम्मेलन में शामिल होगें यह।
यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदार ने बताया कि कांग्रेस के युवा नेता हरिराम बाना की अगुवाई में चलाए जा रहे इस हर घर राहत अभियान के प्रथम चरण में कार्यकर्ताओं ने गांव पूनरासर, राजपूरा, बींझासर, ल्होडेंरा, गुंसाईसर बड़ा, माणकरासर, डेलंवा, लाधडिया, जालबसर, बिरमसर, धोलिया, लाखनसर, सुरजनसर, उदासर चारनाण, धीरदेसर पुरोहितान, आड़सर, ठुकरियासर, तोलियासर, जैतासर में हर घर तक सम्पर्क करने का प्रयास किया गया है। रविवार को उदरासर में होने वाले प्रथम हर घर राहत सम्मेलन में इन गांवों के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। साथ ही सम्मेलन में पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहेगें।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।