Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ कॉंग्रेस नेता बाना के नेतृत्व में हर घर अभियान को दे रहे मजबूती ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 10 अगस्त 2023।

प्रदेश कांग्रेस सदस्य हरिराम बाना की अगुवाई में चल रहे हर घर राहत अभियान  के दूसरे दिन गुरूवार को बाना सहित अनेकों कार्यकर्ताओं की टोली गावं गुंसाईसर बड़ा, डेलवां, लाधडिया, बीरमसर, जालबसर एवं धोलिया में पहुंची। इन गांवों के घर-घर, ढ़ाणी ढ़ाणी तक कार्यकर्ताओं ने सरकार की योजनाओं की पुस्तिका वितरण की । इस दौरान विक्रमसिंह कोटडिया, ओमप्रकाश जाखड़, दिनेश पिलानियां, तुलछीराम जाखड़, बीरबल साईं, भागीरथ गोदारा, रोहित गुर्जर, किशन वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, प्रकाश चोटिया, बलवीर, गणपत जाखड़, अमित मीणा, यूथ कांग्रेस, एनएनयूआई, सेवादल आदि पार्टी संगठनों के कार्यकर्ता एवं हर गांव में बनाए हुए यूथ कांग्रेस के बूथ कार्यकारिणी सदस्य, कार्यकर्ता शामिल रहे।

error: Content is protected !!