Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

एबीवीपी द्वारा करौली से जयपुर पदयात्रा मे श्रीडूंगरगढ़ के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 10 अगस्त 2023

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा करौली से जयपुर पदयात्रा के आखिरी दिन महाप्रदर्शन मे हजारो कार्यकर्ताओ मे साथ श्रीडूंगरगढ़  के कार्यकर्ताओ ने निभाई अहम भुमिका।नगर मंत्री योगेश पारीक ने बताया कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 3 अगस्त से शुरू हुई करौली से जयपुर पदय़ात्रा के बाद आज प्रदर्शन मे श्रीडूंगरगढ इकाई से कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन मे भाग लिया ओर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।जयपुर मे आज प्रदेश से हजारो कार्यकरर्ता आये जिसमें कांग्रेस सरकार के खिलाफ महिलाओं के साथ अत्याचार बच्चियो के साथ रेप जैसी घटना के विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान पूर्व जिला सहसंयोजक महेंद्र राजपूत, विजय सिंह राजपुरोहित ,रनजीत बावरी ,मनीष गुसाई, सुनील सारस्वत, गोविंद, किशन पूरी ,नवतरन सिंह , भगवान पारीक, दशरथ सिंह, रामकरण नायक, लालचन्द आदी मोजुद रहे।

error: Content is protected !!