Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ने की जनसुनवाई, परिवादियों ने दिये 17 परिवाद

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 10 अगस्त 2023। आज पंचायत समिति हॉल में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ने श्रीडूंगरगढ़ के सभी विभागों के साथ की। मुख्यमंत्री द्वारा आज इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के बारे में जानकारी दी। आज योजना का वर्चुअल उद्घाटन होना था लेकिन नेटवर्क समस्या की वजह से हो नही पाया। जनसुनवाई में 19 परिवाद दिये गए जिनमे 6 परिवाद नगरपालिका से सम्बंधित, 4-4 परिवाद बिजलीघर और पंचायत समिति स्तर के और 2 सार्वजनिक निर्माण विभाग के तथा 3 परिवाद जलदाय विभाग के आये। उपखण्ड अधिकारी ने जलदाय विभाग और बिजली विभाग को अगले 3 दिनों में ही समस्या निराकरण के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!