श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 9 अगस्त 2023
श्रीडूंगरगढ राजस्थान सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के प्रत्येक पात्र घर, पात्र नागरिक को लाभान्वित कर पार्टी की जनहित सोच से अवगत करवाने का बीड़ा उठाते हुए श्रीडूंगरगढ़ के कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की टोली कांग्रेस प्रदेश कमेटी सदस्य हरिराम बाना की अगुवाई में क्षेत्र के गांवो में बुधवार से निकल पड़ी है। बाना ने बताया कि कांग्रेस सरकार को रिपीट करवाने के संकल्प के साथ कार्यकर्ता हर घर राहत अभियान को मूर्त रूप दे रहे है।

पुनरासर बालाजी का किया दर्शन
अभियान का आगाज बुधवार को गांव पुनरासर में हनुमानजी के दर्शन कर युवाओं ने विशेष ज्योत के साथ किया। इसके बाद ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी देने के लिए बनाई गई विशेष पुस्तिका दी। अभियान के तहत पूनरासर के साथ साथ गांव राजपुरा, मणकरासर, बींझासर और लोढेरा में कार्यकर्ताओं की टोली हर घर तक पहुंची। इस मौके पर ग्रामीणों ने युवा टीम का स्वागत किया व उत्साह के साथ अभियान की सराहना की। बाना ने बताया कि गांवो में चौपाल पर बैठे बड़े बुजुर्ग से बातचीत करते हुए कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की गई और जनता को राहत स्थाई रूप से मिलते रहने के लिए कांग्रेस सरकार दोहराने की आवश्यकता बताई गई। इस दौरान इन गांवो की सभी गलियों में, सैंकड़ो घरों में लोगों से मिले व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। युवा टीम ने आमजन से सरकार को रिपिट करने के लिए कांग्रेस का साथ देने की बात कही।

बाना की टीम मे रहे साथ
इस दौरान टीम में विक्रम सिंह कोटिडया, ओमप्रकाश जाखड़, मदनलाल नैण, तुलछीराम जाखड़, बीरबल साईं, गंगाराम गोदारा, भागीरथ गोदारा, रोहित गुर्जर, किशन वाल्मीकि, गोल्डन तंवर, गणपत जाखड़, अमित मीणा, कृष्णा चांवरिया, बाबूलाल चोटिया, कुलदीप चांवरिया, सुरेश चोटिया, विकास सुथार, दुर्गाराम सांसी, गोविंद गुरावा, बजरंग लाल चोटिया, सूरज चोटिया, मदन चोटिया सहित अनेक युवा मौजूद रहें।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।