Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पढ़े श्रीडूंगरगढ़ को गौरवान्वित करने वाली खबर, प्रशासनिक, शैक्षणिक और सामाजिक विभूतियों का हुआ सम्मान

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 09 अगस्त 2023। देश के सबसे बढ़ते तेज़ विश्वसनीय समाचार पत्र दैनिक भास्कर द्वारा पुलिस और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों और शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। बीकानेर के निजी होटल में आयोजित एक गरिमा पूर्ण कार्यक्रम में बीकानेर संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजोरिया, बीकानेर आईजी ओमप्रकाश पासवान, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, एएसपी सिटी दीपक शर्मा, एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे। दैनिक भास्कर के राजस्थान बिजनेस हेड अभिषेक श्रीवास्तव बीकानेर यूनिट हेड अभिषेक सोनी, संपादक पियूष मिश्रा और पूरी टीम मौजूद रही। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ के थानाधिकारी अशोक बिश्नोई, एएसआई पूर्णमल और हेड कांस्टेबल आवड़दान को पुलिसिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।शिक्षा के क्षेत्र में शानदार कार्य करने के लिए सेसोमू स्कूल की ओर से प्रिंसिपल मनोज कुमार अग्रवाल और एजी मिशन स्कूल की ओर से प्रिंसिपल रजनीश कौशिक ने एक्सीलेंस अवॉर्ड को सम्मानित अतिथियों के हाथों से ग्रहण किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देने वाले श्रीडूंगरगढ़ के युवा उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता बृजलाल तावणियाँ का भी सम्मानित अतिथियों और भास्कर टीम के द्वारा प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिह्न देकर आभार जताया गया। इसके साथ ही रिड़ी से भारद्वाज इंफ्रास्ट्रक्चर के एमडी सत्यनारायण भारद्वाज, बेरासर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुरावा और सारस्वत धर्मशाला के अध्यक्ष सागर सारस्वत लूणकरणसर का भी सहयोग के लिए सम्मान किया गया।दैनिक भास्कर श्रीडूंगरगढ़ तहसील मुख्यालय के संवाददाता राजू हीरावत ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से प्रशासनिक, शैक्षणिक और सामाजिक विभूतियों द्वारा क्षेत्र के विकास क्षेत्र के विकास में सराहनीय कार्य सदैव किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस, शैक्षणिक संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जो विलक्षणीय कार्य किए गए दैनिक भास्कर के द्वारा उन्हें सम्मानित करके अन्यो के लिए एक प्रेरणादायक कार्य किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान राजेश शर्मा, बालाराम तावणियाँ, अर्जुनराम सारस्वत, नरेंद्र भारद्वाज, योगेश तावणियाँ उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!