Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पीएम मोदी ने लिया राजस्थान के सांसदों से फीडबैक, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा, जानें सबकुछ…

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 09 अगस्त 2023। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने अपने आवास पर राजस्थान के सांसदों संग चुनावी रणनीति पर चर्चा की। मीटिंग में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं। यह अब पूरी तरह से साफ हो गया है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। सीएम फेस को लेकर राजस्थान बीजेपी में वसुंधरा राजे के धुर विरोधी मोर्चा खोले हुए है। एक अगस्त को जयपुर में बीजेपी के सचिवालय घेराव कार्यक्रम से पूर्व सीएम राजे की दूरी बनाने से साफ संकेत है कि प्रदेश भाजपा में गुटबाजी किस कदर हावी है। पीएम मोदी संग बैठक में सांसदों के अलावा राजस्थान से जुड़े अन्य नेता भी मौजूद रहे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, अल्का गुर्जर, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद सिंह, सह चुनाव प्रभारी कुलदीप विश्नोई समेत अनेक नेता मौजूद रहे।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के चेहेर पर नहीं लड़ा जाएगा। यह तो अब साफ हो गया है। ऐसे में वसुंधरा राजे समर्थक नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने वसुंधरा राजे के सीएम फेस बनाने की मांग की है। देवी सिंह भाटी का कहना है कि वसुंधरा राजे ही पार्टी को जीत दिला सकती है। हालांकि, देवी सिंह भाटी पार्टी से निष्कासित हैं, इसके बावजूद भी उनका बयान बीजेपी कार्यालय से लेकर कार्यकर्ताओं तक चर्चा का विषय बना हुआ है। बीजेपी ने साफ कर दिया है कि पीएम मोदी के चेहरे पर ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। इसके बावजूद भी प्रदेश भाजपा की गुटबाजी केन्द्रीय नेतृत्व के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं। खासतौर पर चुनावों में वसुंधरा राजे के रोल को लेकर बीजेपी मुख्यालय से लेकर कार्यकर्ताओं में चर्चा आम हैं।

पीएम मोदी ने दी नसीहत

सूत्रों के अनुसार बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों सहित अन्य नेताओं से राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव व संगठन को लेकर फीडबैक लिया। वहीं सूत्रों के अनुसार बैठक में पीएम मोदी ने प्रदेश के नेताओं को यह नसीहत भी दी है कि वह अति आत्मविश्वास में ना रहे। बल्कि जमीन से जुड़कर चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। बैठक में पीएम मोदी प्रदेश की राजनीति, कांग्रेस सरकार की योजनाओं, सरकार के खिलाफ आगामी प्रदर्शनों सहित अन्य मुद्दों लेकर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने बीजेपी के सांसदों से साफ कह दिया है कि गुटबाजी से बचे। पार्टी हित में काम करें। ऐसी चर्चा है कि सांसदों से फीडबैक कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी प्रदेश के बीजेपी विधायकों के साथ भी फीडबैक बैठक कर सकते हैं। बीजेपी सूत्रों की माने तो इसे लेकर भी कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। अगस्त के अंतिम सप्ताह में यह फीडबैक कार्यक्रम आयोजित हो सकता हैं। विधायकों के साथ फीडबैक बैठक व अन्य संगठन से जुड़े मुद्दो को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पिछले दो दिनों से दिल्ली में ही मौजूद है। इस दौरान राठौड़ कई नेताओ से मुलाकात भी कर रहे हैं।

error: Content is protected !!