श्रीडूंगरगढ़ लाइव 07 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ – कालू रोड पर गुसाईसर बड़ा के पास पेट्रोल पंप के सामने सड़क क्रॉस करते वक़्त एक युवक की ट्रक से कुचले जाने पर मौत हो गयी। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी देखने पर पूरी घटना का पता चलता है कि युवक सड़क किनारे खड़ा था और सड़क पार करना चाहता था। ट्रक के पीछे आ रहे दूसरे ट्रक को ना देख पाने के कारण हादसा हो गया। पहले ट्रक के निकल जाने पर सड़क क्रॉस करने की कोशिश करते ही दूसरे ट्रक की चपेट में युवक आगया और ट्रक ने युवक को कुचल दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक श्रीभगवान अपने पिता तोलाराम सारस्वा का एकमात्र सहारा था। इससे चार माह पहले पिता तोलाराम एक पुत्र को खो चुके थे। इस घटना से पूरे गुसाईसर बड़ा गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गयी है। हर व्यक्ति गमगीन होगया है।
घटना की जानकारी मिलते ही आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस युवक को श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। गुसाईसर बड़ा से ग्रामीण और युवक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए है।
श्रीडूंगरगढ़ लाइव के पास घटना के सीसीटीवी फुटेज है लेकिन घटना की स्थिति को देखते हुए वीडियो नही लगाया जा रहा।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ सुबह सुबह आई क्षेत्र में दुखद खबर। आटा चक्की चलाते वक्त आया करंट ,युवक की हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दुःखद खबर।खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो भाई बहिन की मौत।
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश