श्रीडूंगरगढ़ लाइव 06 अगस्त 2023। छात्र संगठन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार बीकानेर आगमन पर जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा का भव्य स्वागत एनएसयूआई की श्रीडूंगरगढ़ इकाई ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित करणी रिसोर्ट में किया। एनएसयूआई ने छात्र नेता का स्वागत जयकारों और पुष्पवर्षा के साथ किया।
छात्र नेता जितेन्द्र भादू ने साफा व माला पहनाकर जिलाध्यक्ष का अभिनन्दन किया। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामनिवास कूकना का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस नेता और राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलाराम भादू ने राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के वर्तमान अध्यक्ष हरिराम गोदारा का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
श्रीडूंगरगढ़ की एनएसयूआई इकाई ने जिलाध्यक्ष के समक्ष आगामी छात्र चुनावो में राजकीय डूंगर महाविद्यालय के अध्यक्ष पद पर जितेंद्र भादू को उम्मीदवार बनाने की मांग रखी।
श्रीडूंगरगढ़ यूथ कांग्रेस से शुभम शर्मा ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का अभिनंदन किया।
इस दौरान एनएसयूआई संगठन के सुभाष सारण, शंकर सायच, अशोक चौधरी, मनीष शायच, अमित मीणा, अभिषेक चौधरी, हरी गोदारा, दौलत राम जाखड़, ओपी बाना, चंद्रशेखर भुंवाल, मुकेश बिस्सू, रामदेव जाखड़, गोल्डन तंवर, रामा मुंड, दामोदर कीचड़, मनोज गोदारा, हरिराम भाम्भू, मुनीराम महिया, माला राम गोदारा, नरेंद्र गोदारा, गौरीशंकर गोदारा, दामोदर खिचड़, मुकेश सियाग, साहिल भाटी, राहुल वाल्मीकि, प्रशांत प्रजापत, दिनेश चौधरी, दीनदयाल जाखड़, उत्तम नाई संजय सारस्वत, रामनिवास शायच, छगनलाल सायच, संजय नायक, दिनेश महिया, कालू चौधरी, कालूराम सारण, यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष किशन वाल्मीकि, अमित मीणा, राकेश सारण, कानाराम, कृष्णा चांवरिया, रामदेव जाखड़, सुरेश बाना सहित क्षेत्र के अनेक युवा मौजूद रहे।











अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश