श्रीडूंगरगढ़ लाइव 06 अगस्त 2023। अखिल भारतीय जसनाथी महासभा की बैठक सिद्ध धर्मशाला में अध्यक्ष नत्थुनाथ सिद्ध की अध्यक्षता में हुई। समाज के मौजीज लोगो ने नई कार्यकारिणी का अनुमोदन किया। महासभा ने सिद्ध समाज को केंद्र की अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में आरक्षण देने की एकस्वर में मांग की। सभा ने गोरखनाथ जी की प्रतिमा धर्मशाला में लगाने और लूणकरणसर सिद्ध धर्मशाला में निर्माण कार्य करवाने का प्रस्ताव रखा। उपस्थित सदस्यों ने समाज के युवाओ की शिक्षा पर भी विचार रखे।
महासभा के महामंत्री रुघनाथ सिद्ध, कोषाध्यक्ष मनफुलनाथ गोदारा, उपाध्यक्ष ईश्वरनाथ, काननाथ, मनफुलनाथ, पूर्व अध्यक्ष रामनाथ, किशननाथ ज्याणी, भंवरनाथ गोदारा, श्रवणनाथ डूडी, श्रवणनाथ गोदारा, माननाथ पूनरासर सरपंच, भवरनाथ, रामप्रताप बलिहारा, पूर्व सरपंच कुशलनाथ, पूर्व सरपंच किशननाथ, पूर्व अध्यक्ष लालचंद, विश्वनाथ, साईनाथ, बजरंगनाथ, शिवभगवाननाथ, बीरबलनाथ भारी, जेठनाथ, लालचंद कुकना, पन्नानाथ, रामचंद्रनाथ तहसीलदार, सीताराम, बीरबलनाथ गोदारा, जसनाथ डूडी, दुर्गनाथ, शंकरनाथ साईं, गोरखनाथ भारी, हंसराज सिद्ध, भवरनाथ भारी, युवा महासभा अध्यक्ष भगवाननाथ सिद्ध, जोरनाथ, मल्लू नाथ सरपंच, रामचंद्रनाथ, राधेश्याम सिद्ध सहित समाज के हजारों गणमान्य लोग उपस्थित हुए।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।