श्रीडूंगरगढ़ लाइव 04 अगस्त 2023। बीकानेर के पुलिस सुपरिटेंडेंट रहे सवाई सिंह गोदारा इकत्तीस जुलाई को 37 वर्ष राजकीय सेवाकाल पूर्ण कर पुलिस महानिरीक्षक (भ्रष्टाचार निरोधक) के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत सम्मान समारोह जोधपुर स्थित लहरिया रिसॉर्ट में आयोजित किया गया। जिसमें में राजस्थान सारस्वत महासभा राजस्थान की ओर से प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल सारस्वा हेमेरां, प्रदेश महामंत्री संगठन देवेन्द्र सारस्वत, प्रदेश मंत्री भैरुं रतन शर्मा, बाबूलाल सारस्वत तथा संतोष सारस्वत कालड़ी द्वारा माल्यार्पण, साफा, मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्री गोदारा ने बीकानेर में एसपी के रुप में पदस्थ समयकाल को याद करते हुए बीकानेर की जनता से मिले अपार सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं महासभा प्रदेशाध्यक्ष पंडित मोहनलाल सारस्वा हेमेरां ने श्री गोदारा को सबसे लोकप्रिय एसपी बताकर सराहना की।











अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट