श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 4 अगस्त 2023
श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के आडसर गाव की घटना है करंट लगने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत होने की खबर सामने आई है। 18 वर्षीय शाहरूख निवासी प्रताप बस्ती, श्रीडूंगरगढ़ का करंट लगने से मौत हुई है। शाहरूख द्वारा गांव आडसर में एक मकान के निर्माण कार्य पर पानी से तराई करने क लिए मोटर चलाई तो कंरट की चपेट में आ गया। युवक को अस्तपाल लाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। मौके पर परिजन व पुलिस पहुंची है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ सुबह सुबह आई क्षेत्र में दुखद खबर। आटा चक्की चलाते वक्त आया करंट ,युवक की हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दुःखद खबर।खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो भाई बहिन की मौत।
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश