Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

क्षत्रिय युवक संघ का स्नेहमिलन कीतासर में हुआ आयोजित, जनवरी 2024 में स्व. तनसिंह जी का मनाया जाएगा शताब्दी वर्ष

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 04 अगस्त 2023। कीतासर में श्री क्षत्रिय युवक संघ का स्नेहमिलन समारोह आयोजित हुआ। संघ के संघ प्रमुख लक्ष्मणसिंह बेण्यांकाबास भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। संघ के केंद्रीय कार्यकारी गजेन्द्र सिंह आऊ ने संघ के परिचय के साथ संघ द्वारा की जा रही समस्त गतिविधियों और शिविर शाखाओं की जानकारी दी। संघप्रमुख ने उपस्थित समाज बंधुओं से कहा कि क्षत्रिय युवा समाज मे अपनी उपादेयता सिद्ध करे और अपने सदकार्यो से समाज में एक उदाहरण बने। युवकों को संघ के शिविरों और कार्यो में बढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। उन्होंने बताया कि आगामी जनवरी 2024 में पूज्य श्री तनसिंहजी की 100 वीं जयंती शताब्दी वर्ष के रूप में भव्य समारोह के साथ दिल्ली मव मनाई जाएगी। उस समारोह में समाज हर वर्ग आए इसमे अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत ने आगामी 13 अगस्त को श्रीडूंगरगढ़ में वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती में आने के लिए सभी को आमंत्रित किया।
कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सिंह आलसर ने किया।
कार्यक्रम में महेन्द्रसिंह परसनेऊ, मोहनसिंह फ्रांसा, किशनसिंह गौरीसर, विक्रमसिंह सत्तासर, ओमपालसिंह जोधासर, जयसिंह, जेठूसिंह, संदीपसिंह पुन्दलसर, कैलाशसिंह ढींगसरी, श्रवणसिंह, जगमालसिंह, रिड़मालसिंह, सवाई सिंह के साथ कीतासर के बुजुर्गगण तथा युवाओं सहित आस-पास के गांवों के समाजबंधु भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!