

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज । बीकानेर जिले के सैरुणा पुलिसथाना क्षेत्र में शनिवार को सेना की सफारी गाड़ी का टायर फटने दो अधिकारियों की मौत हेा गई। जबकि इसमें दो जनें गभीर रुप से घायल हो गए। दोनों अधिकारी सेना में मेजर व कर्नल रेंक स्तर के थे।

सेना के सूत्र बतातें है कि सेरुणा पुलिस थाना क्षेत्र में सेना की सफारी गाड़ी का टायर फट गया, जिसमें सेना के मेजर व कर्नल की मौत हो गई और दो जने गंभीर रुप से घायल हो गए। सेना की इंफेंटरी रेजिमेंट के सीओ मनीष सिंह चैहान व मेजर नीरज शर्मा के रुप में मृतकों की पहचान हुई है। इस हादसे की सूचना पर सैरुणा पुलिस थानाधिकारी अजय गिरधर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे


![]()










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
स्कूल बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर,10 स्कूली बच्चे घायल