Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ राजस्थान युवा महोत्सव का हुआ शुभारम्भ, प्रधान प्रतिनिधि ने की सड़क की घोषणा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 31 जुलाई 2023

 

राजस्थान युवा महोत्सव 2023-24 का शुभारंभ अध्यक्ष श्रीमान् मुकेश चौधरी उपखण्ड अधिकारी , विधायक प्रतिनिधि श्री रामेशवर लाल बाहेती, प्रधान प्रतिनिधि श्री केशराराम गोदारा,सी. बी.ई.ओ. श्री ओमप्रकाश प्रजापत ने तेजा मन्दिर धर्मशाला  में  संपन्न हुआ। आरपी पवन शर्मा ने बताया कि ब्लाक के पंजीकृत 640 संभागियों की 17 विधाओ हेतु इस कार्यक्रम में प्रस्तुतियां हुई। सभी विधाओं के श्रेष्ठ तीन स्थान प्राप्तकर्ता संभागियों का चयन निर्णयक मण्डल द्वारा किया गया जो जिला स्तरीय युवा महोत्सव मैं भाग लेंगें ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी श्री प्रदीप कोशिव के नेतृत्व में 20 स्वयंसेवको ने सेवा कार्य किया। कार्यक्रम समापन पर आयोजक सी. बी.ई.ओ. ओमप्रकाश ने सभी आगन्तुम मेहमानो वह संभागियों का सफल आयोजन हेतु आभार प्रकट किया। प्रधान प्रतिनिधि श्री केशराराम ने CBEO कार्यालय परिसर व पश्चिम दिशा की तरफ 100 मीटर की कच्ची सड़‌क को पक्का बनाने की घोषणा की।

 

error: Content is protected !!