श्रीडूंगरगढ़ लाइव 31 जुलाई 2023। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस महासचिव व श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के चुनाव प्रभारी मनीष गोदारा आज श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख के घर पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने स्वागत किया। गोदारा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में राजस्थान कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी। सभी कार्यकर्ताओं को चुनावो में पुरजोर कोशिश करनी है। नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख ने प्रभारी से कहा कि स्थानीय नगरपालिका में कांग्रेस पार्षदों के साथ भेदभाव किया जाता है उनके काम नही किये जाते। नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि मनोज पारख ने प्रदेश महासचिव गोदारा का माला, शॉल और साफा पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान पार्षद हीरालाल जाट,श्याम दर्जी,रमेश प्रजापत, प्रहलाद सोनी, यूसुफ चुनगर, दाऊद काजी, पार्वती माली, मुंशी टेलर, अभिषेक चौधरी व पार्षद प्रतिनिधि मनोज पारख, नानूराम कुचेरिया, संदीपमारू, कादर सब्जी फरोश, विनोद वाल्मीकि सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश