Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने किया रेलवे अंडरब्रिज के निर्माण का शिलान्यास

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 29 जुलाई 2023। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने नारसीसर-कुचौर मार्ग पर रेलवे अंडरब्रिज के 438.37 लाख के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट भरतसिंह राठौड़ ने विधायक महिया का स्वागत करते हुए इसे जनकल्याणकारी बताया। सरपंच प्रतिनिधि भरतसिंह राठोड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।इस मौके पर टेउ सरपंच सुनील, सेरुणा थानाधिकारी इन्द्रचन्द जी शर्मा, अधिशासी अभियंता सुनील गहलोत, सहायक अभियन्ता रमाकांत दिर्वेदी, ठेकेदार महेंद्र कुमार, संघर्ष समिति के अध्य्क्ष मालाराम गोदारा तथा सेरूणा, नारसीसर, देराजसर,  गोपालसर के ग्रामीण उपस्थित रहे।


तथा नारसीसर में सामुदायिक भवन विद्यायक कोटे से निर्मित का लोकार्पण किया गया जिसमें भी सेरुणा नारसीसर के ग्रामीण जन उपस्थित थे।


ग्रामीणों ने विधायक महिया से नारसीसर में पेयजल से सम्बंधित समस्या में मुख्य गुवाड़ में ट्युवेल बनाने, विद्यालय को कर्मोनत करवाने और कक्षा कक्ष बनाने के साथ नवनिर्मित सामुदायिक भवन की बाउंड्री बनाने की मांग भी प्रमुख रूप से की।

error: Content is protected !!