श्रीडूंगरगढ़ लाइव 29 जुलाई 2023। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने नारसीसर-कुचौर मार्ग पर रेलवे अंडरब्रिज के 438.37 लाख के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट भरतसिंह राठौड़ ने विधायक महिया का स्वागत करते हुए इसे जनकल्याणकारी बताया। सरपंच प्रतिनिधि भरतसिंह राठोड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।इस मौके पर टेउ सरपंच सुनील, सेरुणा थानाधिकारी इन्द्रचन्द जी शर्मा, अधिशासी अभियंता सुनील गहलोत, सहायक अभियन्ता रमाकांत दिर्वेदी, ठेकेदार महेंद्र कुमार, संघर्ष समिति के अध्य्क्ष मालाराम गोदारा तथा सेरूणा, नारसीसर, देराजसर, गोपालसर के ग्रामीण उपस्थित रहे।

तथा नारसीसर में सामुदायिक भवन विद्यायक कोटे से निर्मित का लोकार्पण किया गया जिसमें भी सेरुणा नारसीसर के ग्रामीण जन उपस्थित थे।

ग्रामीणों ने विधायक महिया से नारसीसर में पेयजल से सम्बंधित समस्या में मुख्य गुवाड़ में ट्युवेल बनाने, विद्यालय को कर्मोनत करवाने और कक्षा कक्ष बनाने के साथ नवनिर्मित सामुदायिक भवन की बाउंड्री बनाने की मांग भी प्रमुख रूप से की।










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश