श्रीडूंगरगढ़ लाइव 29 जुलाई 2023। जैसे जैसे भादवा का महीना नजदीक आ रहा है वैसे ही बाबा रामदेव रुणेचा पैदल यात्रियों पर रामसा पीर के दर्शन की प्रबल अभिलाषा जागृत होने लगी है। बाबा रामदेव रामा सेवा समिति संचालित रामा संघ आडसर बास पैदल यात्री संघ 12 सितंबर 2023 को बाबा रामदेव जी मंदिर आडसर बास वार्ड 30 से रामदेवरा के लिए रवाना होगा। पैदल यात्रा की तैयारी संबंधित बैठक संघ के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद प्रजापत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कार्यकर्ताओं को पैदल यात्रा संबंधित जवाबदारियां दी गयी, जिससे पैदल यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। इस बैठक में मनसुख ओड, बुधे सिंह राजपूत, मांगीलाल पारीक, फतेह चंद प्रजापत, गंगा सिंह राजपूत, सत्यनारायण प्रजापत, बलबीर सिंह राजपुरोहित, सांवरमल सारस्वत, गणेश माली व संघ के अन्य व्यवस्थापक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
आज अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल