Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पिता ने लगाया पुत्रो पर खेत हड़पने और जान से मारने का आरोप, श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज करवाया मुकद्दमा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 29 जुलाई 2023।  बाना निवासी परताराम पुत्र सेउराम जाट ने जरिये इस्तगासा पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में मुकद्दमा दर्ज करवाया कि उसका एक खेत बाना रोही में स्थित है जिसपर उसके पुत्र जेठाराम, मुखराम और पुत्रवधु  शारदादेवी पत्नी जेठाराम, सुशीला देवी पत्नी मुखराम निवासी बाना तथा महेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश जाट, अशोक पुत्र शंकरलाल जाट निवासीगण नोरगदेसर जिला बीकानेर अपना कब्जा कर हड़पना चाहते है। मेरे दोनों पुत्र अपने ससुराल वालो के बहकावे मे आये हुये है। इन सभी ने एक गैंग बना रखा है, जो येनकेन प्रकारेण मेरे खेत हड़पना चाहते है और मुझे व मेरे पुत्र रामरतन को मारना चाहते है। मेरा इस खेत पर कानूनी स्टे भी लाया हुआ है लेकिन आरोपी इसकी पालना नहीं कर रहे है। गत 15 जून को मेरे खेत मे नाजायज रूप से घुस कर मेरे साथ धक्का मुक्की की तथा थाप मुक्कों से मारपीट की। मुकद्दमे की तफतीश उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मान कर रहे है।

error: Content is protected !!