Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

12 सितंबर को जायेगा डोर टू डोर पैदल यात्रा संघ, सेवाकार्य के लिये हुई सदस्यों की मीटिंग

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 24 जुलाई 2023। रामदेवरा पैदल यात्री संघ डोर टू डोर रूणिचा पैदल यात्री सेवा समिति श्री डूंगरगढ़ की आज आगामी पैदल यात्रा संबंधित मीटिंग हुई। जिसमें आगामी पैदल यात्रा की 12 सितम्बर 2023 तय की गयी। समिति के व्यवस्थापक संजय करनाणी और कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, मंत्री चेनरूप सिखवाल ने मीटिंग लड़ते हुए सेवादारों को यात्रा के कार्य भार सौपे गए। मीटिंग में भवरसिंह, सत्यनारायण प्रजापत, राजुदीन कलाल, परमेशवर गोदारा, जितेंद्र सिंधी, गोपाल नाई, रमेश सारस्वत, महावीर सुथार, ओमप्रकाश प्रजापत, नानूराम भार्गव, बलराम शर्मा, अनिल सिंधी, छगन पालीवाल, सुनील सिखवाल, किशन प्रजापत, महेश सिखवाल, दिनेश बिहानी, लेखनाथ सिद्ध, मौजूद रहे और सभी ने यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी पहलुओं पर चर्चा की।

error: Content is protected !!