Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

चिड़पीड़ नाथजी की बगीची में साकार हुए बाबा बर्फानी, भक्तों ने किए दर्शन, वीडियो में आप भी करे महादेव के इस रूप का दर्शन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 24 जुलाई 2023। श्रावण मास देवाधिदेव महादेव के मंदिरों में भक्तों द्वारा महादेव के अभिषेक और श्रृंगार किये जा रहे है।कस्बे की चिड़पीड़ नाथजी की बगेची में आज महादेव के बर्फानी स्वरूप को बनाया गया। सवा पांच फिट का बर्फ से शिवलिंग बनाकर उसका श्रृंगार किया गया।

पूरे मन्दिर को सरिता गट्टानी, भावना पुरोहित, कृष्णा आसोपा, शानू सिखवाल, स्नेहा मन्त्री, भावना झंवर ने फूलों और रंगोली बनाकर सजाया।

वहीं राकेश चुरा, पूनम सोनी, गजानंद नाई, मनीष पुरोहित ने बाबा बर्फानी को स्वरूप देकर उनकी सजावट की। मंदिर में बाबा के इस स्वरूप के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

देखे बाबा बर्फानी को स्वरूप देते हुए एवं पूर्ण श्रृंगार का वीडियो…

error: Content is protected !!