Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

SFI ने श्रीडूंगरगढ़ महाविघालय प्रशासन से की छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने की मांग

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 24 जुलाई 2023। SFI कार्यकर्ताओ ने कहा कि छात्र संघ चुनाव लोकतंत्र मजबूत करने व छात्र राजनीति की पहली सीढ़ी है। छात्र राजनीति का पहला सबक ही छात्रसंघ चुनाव होते है।
एसएफआई ने छात्र संघ चुनाव नही करवाने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि छात्रसंघ के चुनाव जरूर होने चाहिए।

इस मौके पर SFI तहसील अध्यक्ष गौरव टाडा, सचिव गोपी पुनिया, गणेश भूकर, अभिजीत मंडा , विष्णु पुरोहित, कमल महिया , किशन आंवला, राहुल, रोहित, सौरभ, भरत, सुलोचना, श्यामसुंदर, पारस आदि छात्र गण मौजूद रहें। जिसमें महाविधालय प्राचार्य विनोद सुथार ने छात्र संघ चुनाव को इस वर्ष शुरु करवाने का आश्वासन दिया और मैनेजमेंट से मीटिंग करवाने की बात कहीं।

error: Content is protected !!