Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

चिड़पीड़ नाथ जी की बगेची में होंगे बाबा बर्फानी के भव्य दर्शन, कांवडियों का हुआ श्रीडूंगरगढ़ पहुँचने पर स्वागत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 24 जुलाई 2023। सावन के तीसरे सोमवार पर चिड़पीड़ नाथ जी की बगीची बिग्गा बास श्री डूंगरगढ़ में आज  महादेव का विशेष श्रृंगार होगा। मूर्ति कलाकार गजानंद नाई द्वारा अमरनाथ की गुफा की तर्ज पर बर्फ से बाबा अमरनाथ बनाया जाएगा। फूलों से सजावट सरिता गट्टानी, भावना पुरोहित, मोनिका सिखवाल, शानु सिखवाल दवारा किया जायेगा। रात 8 बजे आरती एवम् महादेव जी का श्रृंगार दर्शन होगा।आयोजको ने बताया कि आज बाबा बर्फानी के दर्शन लाभ भक्त ले सकेंगे।

कांवडियों का किया भव्य स्वागत

हरिद्वार से कांवड़ लेकर श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर कस्बे के शिवभक्तों ने किया कांवड़ियों का भव्य स्वागत। नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने कांवड़ लेकर आये हंसराज माली,  श्रवण तिवाड़ी, बालचन्द सोनी, गणेशमल भार्गव के साथ उनके सेवादार रणजीत नाई और पूर्णमल व्यास का नगरपालिका के आगे स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद विनोद गुसाई, लोकेश गौड़, पार्षद प्रतिनिधि संदीप मारू, लालचंद झंवर, हरीश मारू ने भी कावड़ियो पर पुष्पवर्षा करके स्वागत किया।

error: Content is protected !!