Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मानसून में चिपचिपे चेहरे से राहत दिला सकती है ये मिट्टी…जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 23 जुलाई 2023।मानसून के मौसम में अगर आप का भी चेहरा चिपचिपा हो जाता है तो आप चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगा सकते हैं। यह ऑयली स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है…

मॉनसून के मौसम में स्किन की खास देखभाल करनी पड़ती है। खासकर जिन लोगों की स्किन ऑयली ही रहती है। ऑयली स्किन वाले लोग हर वक्त चिपचिपाहट से परेशान रहते हैं। इस वजह से मुंहासे, फुंसी होने का जोखिम बना रहता है। अगर आपकी भी स्किन ऑयली है और आप भी चिपचिपी स्किन से परेशान हैं तो आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ऑयली स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। आइए जानते हैं किस तरह से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जा सकता है…

मुल्तीनी मिट्टी और गुलाब जल-

आप मुल्तानी मिट्टी के साथ गुलाब जल को मिक्स करके स्किन पर लगाएं। इसके लिए आप दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले लीजिए. इसमें जरूरत के मुताबिक गुलाब जल मिला लीजिए। अच्छा सा मिश्रण तैयार कर लें। चेहरे को साफ करके इस पैक को लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार इस पैक को लगाने से ऑयली स्किन से छुटकारा पा सकते हैं। बता दें कि मुल्तानी मिट्टी आपकी त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने का काम करता है। वहीं गुलाब जल त्वचा को मॉइश्चराइज करने का काम करता है।

मुल्तानी मिट्टी औऱ दही- 

चिपचिपी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में दही मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसे संक्रमण होने का भी खतरा कम होता है। मुल्तानी मिट्टी और दही का मिश्रण लगाने से त्वचा एक्सफोलिएट होता है और चेहरे की चमक भी बढ़ती है। आप दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दही मिलाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15 से 20 मिनट बाद जब पैक सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर- 

मॉनसून में चेहरे पर चिपचिपापन होने की वजह से दाने मुंहासे निकलने का भी जोखिम बना रहता है। ऐसे में आप मुल्तानी मिट्टी में चंदन पाउडर को मिक्स कर कर लगाएं। इससे चिपचिपाहट से छुटकारा मिल सकता है। आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं। इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं या फिर गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगा लें। इस पेस्ट को हफ्ते में एक बार लगाने से त्वचा पर चिपचिपा पन दूर होता है। मुहांसे और फुंसियों से भी बचाव होता है।

 इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें

error: Content is protected !!