Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पर्यावरण संरक्षण के संकल्प साथ “कुटुंब वनम्” ग्रुप ने सूडसर क्षेत्र के सभी विद्यालयों में किया पौधा वितरण

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 24 जुलाई 2023। कुटुंब वनम ग्रुप सूडसर ने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ क्षेत्र के हर विद्यालय में पौधा वितरण किया और छात्रों को पर्यावरण को बचाने के लिये सामुहिक प्रयास करने का प्रण दिलाया।

सूडसर क्षेत्र के सभी विद्यालयों में कई किस्म के फल, फूल, और छायादार वृक्ष के पौधे वितरण किया।


ग्रामवासियों और शालाप्रधानों ने युवाओं के इस क़दम की सहराना करते हुए उनके कार्य को इस धरा की अमूल्य धरोहर बताया।
विद्यालयों में पौधा वितरण के साथ साथ पर्यावरण जन चेतना के विषय पर छात्रों के संग संवाद भी किया गया। गुरुजनों के मार्गदर्शन में कुटुंब वनम् ग्रुप ने पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा ली।
ग्रुप के सभी सदस्यों ने इन पौधों के सार संभाल का भी संकल्प हर छात्र को दिलाया।


सभी विद्यालयो में वितरण के बाद शाम के समय अटल सेवा केंद्र टेऊ, सूडसर पर सार्वजनिक रुप से पौधे वितरण किया गया ।
ग्रामीण आमजन भी इस सेवा के पुनीत कार्य मे तन – मन – धन से साथ निभा रहें है
पौधा वितरण के दौरान कुटुंब वनम् ग्रुप के अरुण वर्मा, राकेश ग्वाला, रमेश मेघवाल, मांगीलाल स्वामी, जेठा राम ओझा, जेठा राम भादू, रामकरण जाखड़, मदन लाल घिंटाला,रामलाल जाखड़, और सदस्य शामिल रहें।

error: Content is protected !!