श्रीडूंगरगढ़ लाइव 22 जुलाई 2023। अभिनव राजस्थान पार्टी श्री डूंगरगढ़ ने किसानों के ख़िलाफ़ बने काले क़ानूनों को वापिस लेने के लिए संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामनिवास पालीवाल को अधिकार पत्र सौंपा है । राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र भेजते हुए कहा कि ये क़ानून वापिस लेने वाले प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दें ।
श्रवणसिंह पुन्दलसर ने बताया कि इस काले कृषि कानून से कृषि मंडी खत्म हो जायेगी, बड़े व्यापारियों के लिए स्टॉक को असीमित कर दिया, खेती को ठेके पर देने से बड़े व्यापारियों को फायदा और किसान मजदूर बन जायेंगे।
लोगों को कितनी बड़ी ग़लतफ़हमी है कि क़ानून वापिस ले लिए गये हैं । केंद्र सरकार ने इन कानूनों को वापिस ले लिए हैं लेकिन किसानों की दुश्मन राजस्थान सरकार ने इनको लागू कर रखा है।
बिल वापिस लेने पर राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं होने से ये क़ानून प्रदेश में आज भी लागू हैं और किसान पर ख़तरा मंडरा रहा है
बलवंत नाई, बजरंग सावंतसर, देवीलाल मसूरी, रूप सिंह, महेंद्र सिंह, रामचंद्र गोदारा, सन्तोष सुथार ने इन कृषि कानूनों के विरोध में एकजुट होने का आह्वान किया।











अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश