Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विधायक महिया ने विधानसभा में रेलवे ओवरब्रिज और बिजली के मुद्दे उठाए

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 20 जुलाई 2023।  विधानसभा में गत दो दिन से श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने श्रीडूंगरगढ़ के जनहित के मुद्दों पर चर्चा की।

श्रीडूंगरगढ़़ विधानसभा क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए शीघ्र ही तैयार होगी डी.पी.आर – सार्वजनिक निर्माण मंत्री

बुद्धवार को राजस्थान विधानसभा में क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा श्रीडूंगरगढ़ में ओवरब्रिज व अण्डरब्रिजों के निर्माण को लेकर विधानसभा में लगाये गये तारांकित प्रश्न पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने बुधवार को विधानसभा में सरकार की तरफ़ से आश्वस्त किया है कि श्रीडूंगरगढ़़ विधानसभा क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए शीघ्र ही डी.पी.आर बनवाकर वित्‍तीय संसाधनों की उपलब्‍धतानुसार कार्य की स्वीकृति दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कट्टानी मार्गों पर रेलवे अण्डरब्रिज निर्माण के लिए क्षेत्र की प्राथमिकता के अनुसार कार्य किया जाएगा।
इससे पहले विधायक गिरधारीलाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रीडूंगरगढ़़ रेल्वे स्टेशन फाटक पर आरओबी कार्य की अभी तक डी.पी.आर. बनवाई नहीं गई है।
भजनलाल जाटव ने श्रीडूंगरगढ़़ विधानसभा क्षेत्र में कट्टानी मार्गों पर रेलवे अण्डरब्रिज बनाने के प्रस्‍ताव मंगवाकर आगामी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और ओवरब्रिज की डी.पी.आर. त्वरित प्रभाव से तैयार करवाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही।

विधायक महिया ने विधानसभा में उठाये बिजली संबंधी मुद्दे

श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने गुरूवार को क्षेत्र की बिजली संबंधी समस्याओं का मुद्दा विधानसभा में उठाया। विधायक ने स्थगन प्रस्ताव के जरिये विधानसभा में बोलते हुए कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में विद्युत कनेक्शन के मांगपत्र जमा करवा चुके किसानों को सामान नहीं मिलने के अभाव में समय पर फसल की बिजाई नहीं हो पा रही है। जबकि एक ट्यूबवैल बनाने में 10 लाख से 20 लाख रूपये का खर्चा आता है। जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण किसान कर्ज तले दबता जा रहा है। सैंकड़ों किसान आज भी कृषि विद्युत कनेक्शन के इंतजार में है।
उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ग्राम जालबसर, डेलवां, आडसर, लिखमीसर दिखणादा व देराजसर में नये 33 केवी जीएसएस स्वीकृत करने की माँग रखी। वहीं क्षेत्र में स्वीकृत 33 केवी सब स्टेशन भोजास, माणकरासर, बिग्गा, मेऊसर, दुसारणां बड़ा व 132 केवी जीएसएस राजपुरा (पूनरासर) व जाखासर का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करवाने की बात कही।
वहीं क्षेत्र में जैसलसर, सातलेरा, बापेऊ द्वितीय, दुसारणां, लालासर , ,ग्राम पंचायत सतासर, बापेऊ प्रथम सहित अन्य ग्रामीण जीएसएसों पर 5 व 3.15 एमवीए के ट्रांसफार्मर स्वीकृत करने की मांग सदन में रखी। वोल्टेज समस्या पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि इससे मोटरे जलती है। किसानों को बार बार रिपेयर करवानी पड़ती हैं।

error: Content is protected !!