श्रीडूंगरगढ़ लाइव 20 जुलाई 2023। थानाधिकारी श्री रामचन्द्र ढाका के स्थानान्तरण होने के उपलक्ष्य में ग्राम सचिवालय सेरुणा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उपस्थित ग्रामीणों ने श्री ढाका को माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि भरत सिंह राठोड़ ने साफा पहनाया व उपहार दिया। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि शिवभगवान स्वामी व पेमाराम गोदारा व उपसरपंच भागुनाथ , वार्डपंच चिमनाराम, सिकंदर अली, विक्रम सिंह, नरपत सिंह, रणवीर सिंह नारसीसर ,अशोक राणा, मांगीलाल भादू, मूलाराम नायक ने ग्राम पंचायत की ओर से स्वागत किया। विदाई समारोह के अवसर पर ग्राम वासियो ने श्री ढाका के सरल व्यवहार व ग्रामीणों के प्रति निष्पक्ष व्यवहार की प्रशसा की गई। विदाई समारोह में श्री ढाका ने गांव के लोगो के व्यवहार की प्रसशा की व कहा कि सेरुणा आने से पूर्व उनके दिमाक में गांव की गलत तसवीर थी, लेकिन दो साल में व्यवहार करने पर मालूम हुआ कि सेरूणा के लोग शांति प्रिय है, उन्होंने ग्राम वासियो को अपने बच्चों को शिक्षित करने व संस्कार वान बनाने का कहा।इस अवसर पर मनोज साईं, हीरालाल स्वामी, रामेश्वर सिंह, इमानमल डागा, फैजू खान, धनानाथ, चुनाराम मेघवाल, सीताराम, किशनलाल शर्मा आदि मौजिज ग्रामीण जन उपस्थित थे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल