Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विद्यालय के अध्यापक के डेपुटेशन करने पर स्कूली छात्रों ने लगाया ताला… देखे वीडियो

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 18 जुलाई 2023। क्षेत्र के पूनरासर गांव में आज अजब स्थिति हो गयी जब राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने ही विद्यालय के तालाबंदी कर दी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

वाकिया इस तरह है कि पूनरासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के गणित के अध्यापक जयनारायण सोनी के शिक्षण व्यवस्था में दूसरी जगह डेपुटेशन पर लगाने पर विद्यालय के बच्चों व ग्रामीणों ने स्कूल बंद करके विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि विद्यालय में पहले से ही स्टाफ की कमी चल रही है इसके बावजूद भी आज अतिमहत्वपूर्ण विषय गणित का अध्यापक का डेपुटेशन करना छात्रों के हितों पर कुठाराघात है। ग्रामीणों व बच्चों द्वारा स्कूल बन्द की सूचना उच्च अधिकारियों से कार्यवाहक प्राचार्य भक्तराज खत्री ने दी।  उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद ग्रामीणों व बच्चों ने विद्यालय का ताला खोला और चेतावनी दी कि यदि कल तक ये आदेश निरस्त नहीं किया गया तो विद्यालय को अनिश्चितकाल के लिए ताला लगा दिया जायेगा। इस दौरान सरपंच प्रकाश नाथ, जगदीश पारीक, मालाराम सुथार मुकेश नाथ, रूपाराम नाईं, विद्याधर पारीक,,पोकर राम, जगदीश सिद्ध, कोडराम सांसी, मालाराम गोदारा, उत्तमनाथ सिद्ध सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

देखे वीडियो…

error: Content is protected !!