Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

रिक्त व नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित, श्रीडूंगरगढ़ में भी होगा दुकानों का आवंटन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 17 जुलाई 2023।जिले में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए इच्छुक और पात्र व्यक्तियों से प्राधिकार पत्र जारी करने के संबंध में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। जिला रसद अधिकारी बीकानेर द्वितीय भागुराम महला ने बताया कि पात्र व्यक्ति 8 अगस्त सायं 6 बजे तक तक आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ तहसील के वार्ड संख्या 4 (पुराना) अनारक्षित, वार्ड संख्या 5 (पुराना) अनारक्षित, वार्ड संख्या 6 (पुराना) अनारक्षित ,वार्ड संख्या 12 (पुराना) महिला आरक्षित के लिए , लूणकरणसर के पीपेरां (अनारक्षित ),छतरगढ़ खारबारा (अनारक्षित ), कोलायत के खाजौड़ा( महिला आरक्षित),कोलायत के नाइयों की बस्ती (अनारक्षित ), बज्जू छीला कश्मीर ( महिला आरक्षित), पूगल के बरजू बराला (अनारक्षित) और 10 डीकेडी डंडी ( महिला आरक्षित) में उचित मूल्य दुकानों हेतु आवेदन मांगे गए हैं । इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट या जिला रसद कार्यालय संपर्क कर सकता है । उन्होंने बताया कि आवेदन आने के पश्चात निर्धारित चयन प्रक्रिया के अनुसार आगे की कार्यवाही संपादित की जाएगी।

error: Content is protected !!