Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

डॉक्टर दो दिन की छुट्टी पर, पोस्टमार्टम करेगा कौन…?, कैसे मिले राहत जब राहत देने वाले ही छुट्टी पर हो

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 17 जुलाई 2023।राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं को महंगाई राहत शिविर के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया और आमजन ने भी सरकार की इन योजनाओं का पूर्णतया लाभ उठाया। सरकार ने महंगाई राहत शिविर में गोपालको को मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में बीमित किया लेकिन जब पशु चिकित्सक की सरकार की इस योजना को असफल करने में लगे हुए हैं तो ऐसी योजनाओं से आमजन को कैसे राहत मिलेगी।

घटना क्षेत्र के मसूरी गांव की है जहां पर रामेश्वर लाल पुत्र जैसा राम जाट की गाय लंपी रोग टीका से मर गई। गाय के मालिक ने पशु चिकित्सा विभाग को सूचित कर दिया। उन्होंने साफ कह दिया कि हम 2 दिन तक आ नहीं सकते हैं।

मृत दुधारू गाय का पोस्टमार्टम होकर उसकी रिपोर्ट गाय के मालिक को उपलब्ध हो जानी चाहिए ताकि पीड़ित गोपालक राज्य सरकार द्वारा राहत कैंप में कामधेनु योजना का लाभ उठा सकें। जब 2 दिनों तक डॉक्टर पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं करेंगे तो क्या पशुपालक इन दो दिनों तक अपने मृत गोवंश को अपने घर पर रखेंगे। ऐसे में तो गोवंश सड़ने लग जाएगा, जिससे बीमारी फैलने का खतरा हो जाएगा और गोपाल को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।

सरकार की ऐसी योजनाओं को अगर सरकारी मुलाजिम असफल करने में लग जाए तो वह क्रियान्वित कैसे होगी…?

error: Content is protected !!