श्रीडूंगरगढ़ लाइव 17 जुलाई 2023। बरसात का मौसम है और आज हरियाली अमावस्या भी। क्षेत्र के गांव जैसलसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बारिश और नव सृजन के मौसम को देखते हुए स्कूल के विद्यार्थियों ने और अध्यापकों के साथ मिलकर पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत पौधे लगाए गए ।
इसमें स्कूल के समस्त विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भाग लिया ।
इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत द्वारा वितरित 100 के आसपास सदाबहार और फूलों के पेड़ पौधे लगाए गए ।
अभियान के नेतृत्वकर्ता स्कूल के पीटीआई मेवासिंह पूनियां, वरिष्ठ अध्यापक राजेश जी जांगिड़ और गांव के जागृत युवा मनीष गिरी ने पेड़ लगाने में विद्यार्थियों का सहयोग करते हुए पर्यावरण के महत्व को समझाया और सभी बच्चों को एक-एक पेड़ गोद लेकर पूरे साल भर उसकी देख भाल करने का संकल्प करवाया। अपने घर पर भी एक एक पेड़ लगाने का आह्वान किया। मनीष गिरी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के चक्र को रोकने के लिये पेड़ अतिआवश्यक है। पेड़ लगाना सिर्फ फोटो खिंचवाने की औपचारिकता नही होनी चाहिये अपितु हर व्यक्ति को अपने द्वारा लगाए गए पेड़ की तब तक सुरक्षा एवं सेवा करनी चाहिए जबतक वो पनप ना जाए।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।