श्रीडूंगरगढ़ लाइव 16 जुलाई 2023। राकेश पुत्र खिराजराम सारण निवासी गुसाईसर बड़ा ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकद्दमा दर्ज करवाया कि दिनांक 6 जुलाई को उसकी भाभी भगवानी पत्नी प्रकाश मोमासर से गुसाईसर बड़ा आ रहे थे। घर के पास पहुंचते ही रामनिवास पुत्र मोहनराम जाट गुसाईसर बड़ा निवासी ने अपनी मोटरसाइकिल को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे मेरी भाभी के चोटे आयी। उनको श्रीडूंगरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया वहाँ से उनको बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया गया। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। लापरवाही से वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने का मुकद्दमा दर्ज, जांच हेडकॉन्सटेबल आवड़दान करेंगे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ सुबह सुबह आई क्षेत्र में दुखद खबर। आटा चक्की चलाते वक्त आया करंट ,युवक की हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दुःखद खबर।खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो भाई बहिन की मौत।
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश