Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सिर के दर्द को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, हो सकते हैं इस गंभीर बीमारी के शिकार

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 16 जुलाई 2023।सिरदर्द होना सामान्य नहीं है, ब्रेन ट्यूमर में सिरदर्द की समस्या हो सकती है। ऐसे में अगर आपको बार-बार या लगातार सिर दर्द जैसा महसूस हो रहा है, तो इस स्थिति में डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

कई बार हमें सिरदर्द होता है और हम इसे सामान्य सिरदर्द समझकर इसका इलाज नहीं करवाते हैं। बस एक गोली खाकर निश्चिंत हो जाते हैं कि सिरदर्द ही तो है। लेकिन, कई बार हमारी यह लापरवाही जानलेवा भी साबित हो सकती है। हो सकता है कि यह सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर हो। दिमाग की कोशिकाओं में गांठ बन जाने को ही ब्रेन ट्यूमर कहते हैं। बिना कैंसर वाले ट्यूमर को ‘लाइट ब्रेन ट्यूमर’कहा जाता है। धीरे-धीरे यह जानलेवा कैंसर में बदल सकता है। समय रहते इसके लक्षणों की पहचान करके इलाज करने से किसी भी गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है।

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण वयस्कों में अलग और बच्चों में अलग होते हैं:

वयस्कों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण:

  1. लगातार सिरदर्द होना
  2. गंभीर रूप से तेज़ सिरदर्द होना
  3. आंखों से धुंधला दिखाई देना
  4. दौरा पड़ना
  5. याददाश्त कमज़ोर होना
  6. उल्टी और मतली जैसा होना
  7. सूंघने और स्वाद लेने में कमी महसूस होना
  8. बोलने में परेशानी होना
  9. हाथों और पैरों में झनझनाहट जैसा महसूस होना

बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण:

  1. बार-बार प्यास लगना
  2. बार-बार पेशाब आना
  3. सिर की स्थिति का असामान्य होना
  4. संतुलन बनाने में परेशानी होना

ध्यान दें कि ब्रेन ट्यूमर में सिरदर्द होना एक सामान्य समस्या है। इसलिए, इसे नज़रअंदाज़ न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

error: Content is protected !!