Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

चिरंजीवी योजना का 1 अगस्त सेे लाभ लेने के लिए 31 जुलाई से पहले कराएं पंजीकरण

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 14 जुलाई 2023। ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा’ जैसी कल्याणकारी योजना का 1 अगस्त से लाभ लेने के लिए पंजीयन करवाने के अब अंतिम 16 दिन ही शेष है। 31 जुलाई तक पंजीकरण नहीं करवाने वाले परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए 3 माह का इंतजार करना पड़ेगा। योजना में जिले के सभी वंचित परिवार स्वयं की एसएसओ आईडी, ई-मित्र या महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा लें, ताकि 1 अगस्त से योजना का लाभ मिल सके। 31 जुलाई के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर नियमानुसार 3 महीने बाद यानी 1 नवंबर 2023 से योजना का लाभ मिल सकेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया सरकार की मंशा है कि अधिकाधिक जन इस योजना में पंजीयन करवा कर आगामी दिनों में इलाज के भारी-भरकम खर्च और चिंताओं से मुक्त हो। पंजीयन करवाने के बाद उन्हें व परिवारजनों को 25 लाख रूपये का निशुल्क इलाज मिल सकेगा। साथ ही 10 लाख रूपए का चिरंजीवी दुर्घटना बीमा भी निशुल्क मिलेगा। जिले के 4 लाख 70 हजार परिवार योजना अंतर्गत लाभान्वित है। शेष 1 लाख 90 हजार परिवारों को योजना में पंजीकृत करवाने के प्रयास किए जा रहे हैँ। जिले में आदिनांक 80 हजार से अधिक लाभार्थियों को 81 करोड़ रुपए से अधिक की ऑपरेशन व भर्ती सेवाएं प्रदान की जा चुकी है।

मात्र 850 रूपए मे पूरे परिवार का स्वास्थ्य बीमा
योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक ईशान पुष्करणा ने बताया कि योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक-आर्थिक जनगणना-2011, लघु एवं सीमांत किसान, संविदाकर्मियों तथा कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों के लिए बीमा का प्रीमियम सरकार वहन कर रही है। अन्य सभी परिवार मात्र 850 रूपए प्रीमियम जमा करवाकर इस योजना से जुड़ सकते हैं। आमजन इस योजना से जुडे जिले के 28 सरकारी व 9 निजी अस्पतालों सहित राज्य भर के 1800 से अधिक सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।

error: Content is protected !!