Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

स्कूल प्रशासन से ग्रामीणों ने जताया रोष, स्कूल में नही है 2 सालों से शिक्षक, रिक्त पद ना भरे जाने पर होगी तालाबंदी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 14 जुलाई 2023। क्षेत्र के गांव जैसलसर में ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रशासन से मुलाकात की और गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को लेकर चर्चा करते हुए विद्यालय में शैक्षणिक सुधार की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ साथ शारिरिक क्षमताओं का भी विकास होना चाहिये। छात्र जितने शिक्षा के प्रति जागरूक हो उतने ही खेलकूद और अन्य सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी जागरूक होने चाहिए। विद्यालय में पिछले दो सालों से शिक्षको की भी नियुक्ति नहीं दी गयी है। विद्यालय में पिछले 2 सालों से गणित, अंग्रेजी, संस्कृत और हिंदी साहित्य के अध्यापकों के पद रिक्त हैं। ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश जी प्रजापत ने जल्द ही शिक्षकों की पूर्ति करने का आश्वासन दिया। गांव के युवा मनीष गिरी ने बताया कि पिछले साल भी स्कूल की तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन किया गया था और शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग की गई थी। उस समय शिक्षा अधिकारियों द्वारा और प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया, इसके लिए उच्च शिक्षा अधिकारियो को दोबारा अवगत करवाया गया कि बच्चों के भविष्य का ध्यान रखते हुए शिक्षकों की पूर्ति समय रहते कर दी जाए नहीं तो ग्रामीणों और युवा धरना प्रदर्शन और तालाबंदी जैसी कृत्यों को अंजाम देने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
इस दौरान लक्ष्मणराम चाहर, सोहन राम गोदारा रामनिवास जी शर्मा, मांगीलाल जी शर्मा, गजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, स्वरूप सिंह, मनीष गिरी, मदनलाल सुथार, ओमप्रकाश नाई, प्रदीप सिंह, महावीर चाहर, श्रवण नाई, रमेश नाई, भेरूं गिरी, रवि चाहर, राजवीर सिंह, दशरथ सिंह आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!