श्रीडूंगरगढ़ लाइव 12 जुलाई 2023।श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुलचासर क्षेत्र के गांवों के लिए शिक्षा से जुड़ी एक अच्छी खबर है। इन गांवों के स्टूडेंट्स को अब कृषि संकाय के लिए बीकानेर व श्रीडूंगरगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया की अनुशंषा पर दुलचासर गांव के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कृषि संकाय स्वीकृत हो गया है। ऐसे में अब इस इलाके के एक दर्जन से ज्यादा गांवों के स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी।
माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने आदेश जारी कर दुलचासर के सरकारी स्कूल में कृषि संकाय खोलने की स्वीकृति दे दी है। एग्रीकल्चर फैकल्टी की स्वीकृति के बाद विद्यार्थियों के साथ अभिभावक, ग्रामीणों में खुशी है। स्कूल में कृषि संकाय खुलवाने पर ग्रामीणों व विधार्थियों मे विधायक गिरधारीलाल महिया का आभार व्यक्त किया हैं।
बता दें कि लंबे समय से दुलचासर विद्यालय में कृषि संकाय नहीं होने की वजह से 10वीं कक्षा उतीर्ण करने के बाद जिनको एग्रीकल्चर फैकल्टी लेनी थी उन्हें बीकानेर पढ़ने के लिए जाना पड़ता था। ग्रामीण लगातार गांव के स्कूल में कृषि संकाय की मांग कर रहे थे। कृषि संकाय खुलवाने के लिए विधायक महिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को ज्ञापन सौंपकर दुलचासर स्कूल में एग्रीकल्चर विषय खोलने की मांग की थी, जिसमें शिक्षा विभाग की ओर से जारी हुए आदेशों में दुलचासर में कृषि संकाय की स्वीकृति मिली है।
दुलचासर के सरकारी स्कूल में कृषि संकाय खुलने का सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा कि विद्यार्थियों को कृषि की शिक्षा के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें गांव में ही कृषि फैकल्टी की सुविधा मिल जाएगी। इसके साथ ही जो विद्यार्थी कृषि क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं, उन्हें 11वीं और 12वीं की कृषि शिक्षा मिल सकेगी। नवीन कृषि संकाय इसी सत्र से प्रारंभ होगा।










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश