Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कस्बे की जल समस्याओं के निवारण लिये एसएफआई टीम पहुंची जलदाय विभाग, जल आंदोलन की दी चेतावनी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 13 जुलाई 2023। शहर में बढ़ रही पीने के पानी की समस्या को लेकर छात्र संगठन एसएफआई बुद्धवार शाम जलदाय विभाग पानी की टँकी पहुंचे। एईएन बृजमोहन मूंड, जेईएन बजरंग परिहार और जल सप्लाई ठेकेदार अब्दुल को बुलाकर शहर में हो रही अनियमित जलापूर्ति कस्बे के वार्डो में घरों में पानी नही पहुंचने और ठेकेदार के आदमियों द्वारा सप्लाई को सुचारू रूप से नही चलाने पर जल आंदोलन की चेतावनी दी।

एईएन बृजमोहन मूंड ने सोमवार तक नई समय सारिणी जारी कर ठेकेदार को समय पर जलापूर्ति करने के आदेश दिए। तहसील अध्यक्ष गौरव टाडा, साचिव गोपी पुनिया, ताहिर काजी आदि।

error: Content is protected !!