Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

संभागीय आयुक्त पहुंचे श्रीडूंगरगढ़, पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 12 जुलाई 2023।श्रीमान संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन एवं उपखंड अधिकारी श्री मुकेश चौधरी ने आज श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित बीएलओ से हाउस टू हाउस सर्वे की रिपोर्ट, दिव्यांग जनों की मैपिंग तथा न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। संभागीय आयुक्त ने सभी बीएलओ को एवं सुपरवाइजर को हिदायत दी कि समय पर उक्त सभी कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें क्योंकि 15 जुलाई से पोर्टल पर कार्य बंद हो जाएगा। उससे पहले यह सभी कार्य करने आवश्यक है तथा साथ ही बीएलओ को उनके बीएलओ ऐप पर आए हुए ऑनलाइन फॉर्म के 15 जुलाई से पूर्व हर हाल में निस्तारण करने हेतु कहा गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने संभागीय आयुक्त को पोलिंग बूथों की जानकारी प्रदान की तथा विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

 

error: Content is protected !!