श्रीडूंगरगढ़ लाइव 12 जुलाई 2023।श्रीमान संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन एवं उपखंड अधिकारी श्री मुकेश चौधरी ने आज श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित बीएलओ से हाउस टू हाउस सर्वे की रिपोर्ट, दिव्यांग जनों की मैपिंग तथा न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। संभागीय आयुक्त ने सभी बीएलओ को एवं सुपरवाइजर को हिदायत दी कि समय पर उक्त सभी कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें क्योंकि 15 जुलाई से पोर्टल पर कार्य बंद हो जाएगा। उससे पहले यह सभी कार्य करने आवश्यक है तथा साथ ही बीएलओ को उनके बीएलओ ऐप पर आए हुए ऑनलाइन फॉर्म के 15 जुलाई से पूर्व हर हाल में निस्तारण करने हेतु कहा गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने संभागीय आयुक्त को पोलिंग बूथों की जानकारी प्रदान की तथा विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत की।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।