श्रीडूंगरगढ़ लाइव 12 जुलाई 2023। कस्बे के कालुबास निवासी संतोष पुत्र कन्हैयालाल विनायकिया ने जरिये इस्तगासा मुकद्दमा दर्ज करवाया कि उसने 2018 में एक भूखंड रामवतार पुत्र शुभकरण सुनार को बेचा था जिसके पांच लाख रुपये अभी तक बाकी है। रामवतार ने अपने बेटे मोहित के मकान भी उसी भूखण्ड में बनवाया का वक़्त भी उसने रुपये उधार लिए थे। जान पहचान और पड़ोसी होने के नाते उसने रुपये उधार दे दिए। 2019 में रामवतार ने 100ग्राम सोना ये कहकर ले लिया कि इसके आभूषण बनाकर बेचने से फायदा होगा। लॉक डाउन के समय मे भी एक लाख रुपये उधार लिए। इस प्रकार कुल 19,35000/- रुपये रामवतार को वापिस देने थे। जब उसने इन अभी रुपयों का तकादा किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी और झूठे मुकद्दमे कर फसाने की धमकी दी। जांच हेडकॉन्सटेबल राकेश कुमार करेंगे।










Mere pitaji ji bhi bahut se logo me pese mangte hai 😥
Bat koi bhi vikti nhi de Raha pese
.
,Koi aesa kanun hai Jo hamari madat kar sakta hai ? 😥
.
🙏🙏🙏🙏
.
Aapki aati karpa hogi !
पुलिस के पास जाए सबूत लेकर