

बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने जिला बीकानेर देहात के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को सूचित करते हुए आवश्यक सूचना दी है कि पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के देवलोकगमन के कारण प्रदेश भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ जो धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम बीकानेर देहात में 2 सितम्बर और 4 सितम्बर को प्रस्तावित थे, उनको स्थगित कर दिया है और वो कार्यक्रम अब आगामी 8 सितंबर को जिला उपखंड कार्यालय पर एवं 10 सितंबर को जिलाधीश कार्यालय पर आयोजित किये जायेंगे ।


![]()










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
स्कूल बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर,10 स्कूली बच्चे घायल