Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

शेम्पू और कंडीशनर छोड़िए, बालों में लगाएं छाछ, गायब हो जाएगा डैंड्रफ और चमकेंगे आपके बाल

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 12 जुलाई 2023।छाछ पीने के बारे में तो आपने सुना होगा पर क्या बालों के लिए छाछ के इस्तेमाल के बारे में सुना है? नहीं, तो आइए हम आपको बताते हैं इस बारे में।

छाछ पीने के फायदे तो कई है। पहले तो, गर्मियों में ये आपके पेट को ठंडा रखता है और दूसरा ये शरीर में पानी की कमी को दूर करता है। लेकिन, आपने बालों के लिए छाछ के इस्तेमाल के बारे में नहीं सुना होगा। दरअसल, छाछ का विटामिन सी बालों के लिए कई प्रकार से काम करता है। इसका विटामिन सी और क्षारीय गुण बालों को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है। कैसे, जानते हैं इस बारे में।

छाछ से बाल कैसे धोएं –

छाछ आपके बालों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। लेकिन, इसके लिए आपको इसके इस्तेमाल के बारे में जानना होगा। जैसे कि पहले तो आप इसे अपने बालों को धोने के लिए इस्तेमाल करें। इसके लिए छाछ लें और इससे सीधे अपने बालों में लगाकर मसाज करें। उसके बाद बचे हुए छाछ से बाल अच्छी तरह से धो लें। दूसरा तरीका ये है कि छाछ में ऑलिव ऑयल मिलाएं  और फिर इससे बालों को धोएं।

बालों में छाछ लगाने के फायदे –

1. डैंड्रफ नहीं होता 

डैंड्रफ से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। पर आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि जब आप छाछ से अपने बाल धोएंगे तो ये स्कैल्प पर जमा गंदगी, ऑयल के कण और डैंड्रफ को कम करने में मदद करेंगे। इससे आपको लंबे समय तक डैंड्रफ की समस्या नहीं होगी।

2. बालों की चमक बनी रहती है

बालों में चमक बनाए रखने के लिए छाछ आपकी तेजी से मदद कर सकता है। जब आप बालों में छाछ लगाते हैं तो ये बालों की चमक बनाए रखने के साथ इसे हाइड्रेटेड रखता है जिससे बाल हेल्दी तो रहते ही हैं, साथ ही इसकी चमक भी बनी रहती है।

3. स्कैल्प इंफेक्शन से बचाव होता है  

छाछ एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल भी है जो कि स्कैल्प की सफाई करके इंफेक्शन को कम करने में मदद करता है। जब आप स्कैल्प पर छाछ लगाते हैं तो ये ब्लड सर्कुलेशन को तेज करने में मदद करता है जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं। साथ ही ये बालों की कई समस्याओं से भी बचाव में मदद करता है। तो, अगर आपने कभी ट्राई नहीं किया है तो बालों में छाछ जरूर लगाएं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय

को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

error: Content is protected !!