श्रीडूंगरगढ़ लाइव 11 जुलाई 2023।आज जब हर तरफ धोखे और नकबजनी की वारदातें सुनने को मिलती है तब दिल और दिमाग दोनों ही व्यथित होते है। वहीं कुछ खबरे मानवीयता के नए आयाम स्थापित स्थापित करती है।ऐसी ही घटना आज कस्बे के तुलसी मेडिकल एन्ड रिसर्च सेंटर में देखने को मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखासर गाँव के राजुराम पुत्र जगदीश प्रसाद मेघवाल ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए, हॉस्पिटल में आये एक मरीज के खोए हुए रुपये लौटाए। अस्पताल में अपने चाचा को दिखाने आए राजुराम को अस्पताल परिसर में 4310 /- रुपये मिले । राजुराम यह राशि प्रशासक सूर्य प्रकाश गाँधी के पास लेकर आए । प्रशासक ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में पहचान कर असली मालिक का पता लगाया। फिर पूरी तरह स्व छानबीन करके इन रुपयों के मालिक लेखराम पुत्र पूराराम जाट गाँव ऊपनी को लौटाए। लेखराम ने राजुराम व अस्पताल के प्रशासक सूर्य प्रकाश गाँधी का आभार जताया। बता दे कि लेखराम भी अपने परिजन को अस्पताल में दिखाने आए हुए थे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।