Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

ईमानदारी का दिया परिचय, लौटाए खोए हुए रुपये

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 11 जुलाई 2023।आज जब हर तरफ धोखे और नकबजनी की वारदातें सुनने को मिलती है तब दिल और दिमाग दोनों ही व्यथित होते है। वहीं कुछ खबरे मानवीयता के नए आयाम स्थापित स्थापित करती है।ऐसी ही घटना आज कस्बे के तुलसी मेडिकल एन्ड रिसर्च सेंटर में देखने को मिली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखासर गाँव के राजुराम पुत्र जगदीश प्रसाद मेघवाल ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए, हॉस्पिटल में आये एक मरीज के खोए हुए रुपये लौटाए। अस्पताल में अपने चाचा को दिखाने आए राजुराम को अस्पताल परिसर में 4310 /- रुपये मिले । राजुराम यह राशि प्रशासक सूर्य प्रकाश गाँधी के पास लेकर आए । प्रशासक ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में पहचान कर असली मालिक का पता लगाया। फिर पूरी तरह स्व छानबीन करके इन रुपयों के मालिक लेखराम पुत्र पूराराम जाट गाँव ऊपनी को लौटाए। लेखराम ने राजुराम व अस्पताल के प्रशासक सूर्य प्रकाश गाँधी का आभार जताया। बता दे कि लेखराम भी अपने परिजन को अस्पताल में दिखाने आए हुए थे।

error: Content is protected !!