Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजस्थान में दोबारा बनेगी कांग्रेस की सरकार – भादू

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 10 जुलाई 2023। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासरबास में ओबीसी कांग्रेस के स्टेट कॉर्डिनेटर मूलाराम भादू ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से अवगत करवाते हुए सर्वधर्म समभाव पर चर्चा की। भादू ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाओं में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जीताकर कांग्रेस की दोबारा सरकार बनानी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भादू को ओबीसी विभाग के स्टेट कॉर्डिनेटर बनने पर बधाई दी और उनका स्वागत किया।

इस दौरान हाजी अजीज भाटी, हाजी युसुफ भाटी, हाजी शहादत दईया, फारूक तगाला, असगर अली भाटी, अनवर चांगल, रमजान पंवार, मोहम्मद तंवर, चाँद मोहम्मद जी सोलंकी, अनवर, मेहबुब खींची, एजाज भाटी, उस्मान अगवान, हसन दईया, सावीर दईया, मंजूर भाटी, मुमताज, मेहबूब, असगर व कई अन्य कांग्रेस जनों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!