श्रीडूंगरगढ़ लाइव 09 जुलाई 2023।राजासर करनीसर में आगामी 16 जुलाई को होने वाली किसान चौपाल के लिये जनसंपर्क रहा जारी
राज्य सरकार प्रदेश के आम जन को महंगाई से राहत देने हेतु कृत संकल्पित- डॉ राजेंद्र मूँड
गत दिनों खिंयेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संपन्न हुई किसान चौपाल के बाद आगामी किसान चौपाल 16 जुलाई रविवार को करनीसर पंचायत मुख्यालय पर होगी।
आपणी गुवाड़ हथाई में पीसीसी सचिव डॉ राजेन्द्र मूण्ड ने कहा केंद्र सरकार की नीतियों से वर्तमान में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, प्रदेश सरकार और कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाने वाले अपने गिरेबान में झांक कर देखें। राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है । राज्य सरकार अंतिम जन तक राहत पहुँचाने को लेकर प्रतिबद्ध है ।

राजस्थान प्रदेश पूरे देश में स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला पहला राज्य है।
डॉ मूँड़ ने सभी ग्रामीणों को आगामी 16 जुलाई को होने वाली किसान चौपाल में आने का निमंत्रण दिया।
किसान नेता महीपाल सारस्वत ने कहा कि केंद्र सरकार की नीति किसान और आम जन के ख़िलाफ़ है , केंद्र सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू ना करके किसानों के साथ वादा खिलाफ़ी की है। मोदी सरकार जनता की सरकार ना होकर कॉरपोरेट सरकार हो चुकी है।किसानों को इस गठजोड़ के ख़िलाफ़ एकजुट होना होगा ।
धर्म और जाति की राजनीति ने देश को पीछे धकेल दिया है। सारस्वत ने सभी से 16 जुलाई की किसान चौपाल में आने के लिए आह्वान किया।

आज रामबाग, घेसूरा, ढाणी खोडा, ढाणी छिल्ला, शेरपुरा, सूँई, ढाणी गोपेरां गाँव में गुवाड़ की हथाई हुई।
बंशी हुड्डा, दीपक शर्मा, किसान नेता तोलाराम गोदारा, युवा कांग्रेस के प्रभु गोदारा, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी, हेतराम गोदारा, बजरंग सारण, केदार सारस्वत, जगदीश गोदारा, किशन गोदारा, विष्णु कसवाँ, रामप्रताप डेलू, संदीप बिश्नोई, सुरेंद्र वर्मा उपस्थित रहे।










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,