श्रीडूंगरगढ़ लाइव 08 जुलाई 2023। मोदी की सभा में जाते हुए हुआ हादसा…
रायसिंहनगर के समेजा कोठी श्रीगंगानगर की एक बस का एक्सीडेंट भारतमाला रोड पर हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतमाला रोड का उद्घाटन करने बीकानेर के नौरंगदेसर आये है। प्रधानमंत्री की रैली में जा रही बस का भारतमाला रोड पर हुआ हादसा। घटना बीकानेर जिले के लुणकनसर से गुजरने वाली भारतमाला रोड पर हुई है। हादसा खड़ी बस में ट्रक के टक्कर मारने की वजह से हुआ है। घायलों को लूणकरणसर अस्पताल में पहुंचाया गया है। गंभीर रूप से घायल 17 लोगो को बीकानेर रैफर किया गया है। सभी गंगानगर जिले के रायसिंहनगर के समेजा कोठी के निवासी बताए जा रहे हैं।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ सुबह सुबह आई क्षेत्र में दुखद खबर। आटा चक्की चलाते वक्त आया करंट ,युवक की हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दुःखद खबर।खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो भाई बहिन की मौत।
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।